झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी इलाके में शनिवार सुबह बरसात के साथ आई आंधी ने तबाही मचाते हुए बिजली की लाइनों व पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। बिजली की लाइनें टूट जाने से कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब तीन बजे तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। अंधड़ आने से क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक पेड़ टूट कर गिर गए। इसके अलावा बिजली के पोल भी टूट गए।
कस्बे के एसबीआई बैंक के सामने आंधी के दौरान नीम का एक पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया। नीम का भारी पेट स्टेट हाईवे 13 की मुख्य सड़क पर गिरने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया तथा वाहनों की सड़क पर लाइन लग गई। स्टेट हाईवे का मुख्य रास्ता बंद हो जाने से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे दादा जेसीबी मशीन की मदद से टूटे हुए पेड़ को सड़क से हटाकर सड़क का रास्ता खुलवाया गया। पेड़ के टूटकर नीचे गिरने से बिजली की लाइनें भी टूट गई, जिसको लेकर पटवारी सुमेर सिंह व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा बिजली की लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।
वहीं, बुहाना क्षेत्र के गुगन सिंह की ढाणी में जैसलमेर से दिल्ली जा रही बिजली की बड़ी लाइन का पोल भी क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया। खेतड़ी व आसपास के क्षेत्र में सुबह तीन बजे से बरसात का दौर चल रहा था, जो दस बजे तक जारी रहा। क्षेत्र में बरसात का दौर जारी होने से कस्बे के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार व चिड़ावा बाइपास पर बरसात का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों का आवागमन बंद हो गया।
बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी
सड़क पर बरसात का पानी जमा होने को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को समस्या के समाधान करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से बरसात के समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों का आवागमन बंद हो जाता है तथा चारों ओर गंदगी का ढेर लग जाने से मौसमी बीमारियां फैलने का भय बना रहता है।
बिजली विभाग के एईएन आजाद सिंह अहलावत ने बताया कि अंधड़ से विभाग को काफी नुकसान हुआ है। बिजली सप्लाई दुरुस्त करने को लेकर कर्मचारियों की टीम लाइनों को ठीक करने में लगी हुई है तथा जल्द ही बिजली सप्लाई दुरुस्त कर दी जाएगी।