खेतड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक और बड़ी सौगात झुंझुनूं को मिलने वाली है। वन विभाग 5 जून से जिले के बांसियाल खेतड़ी कंजर्वेशन रिजर्व में जंगल सफारी शुरू करने जा रहा है। गौरतलब है कि 7018 हैक्टेयर में फैले बांसियाल (खेतड़ी) वन क्षेत्र को 2017 में कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया था। इसके बाद से यहां पैंथर लाकर छोड़े जाने लगे। पहाड़ी और घना जंगल होने से यह इलाका पैंथर को रास आ गया और इनका कुनबा बढ़ने लगा।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में यहां करीब 15 पैंथर हैं। इनके अलावा यहां 42 जरख, 910 सियार, 97 जंगली बिल्ली, 11 मरू बिल्ली, चिंकारा, नील गाय, लोमड़ी, सेही, खरगोश सहित विभिन्न प्रजातियों के पक्षी एवं वनस्पतियां भी पर्यटकों को यहां देखने को मिलेंगी।
इससे पहले जैव विविधता दिवस के मौके पर 22 मई को झुंझुनूं जिला मुख्यालय से सटे बीड़ झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में जंगल सफारी की शुरुआत हो चुकी है। यहां करीब 70 की संख्या में काले हिरण और चिंकारा हैं। बांसियाल खेतड़ी कंजर्वेशन रिजर्व में सफारी शुरू होने के बाद झुंझुनूं आने वाले देशी-विदेशी सैलानी यहां काले हिरण, चिंकारा के साथ ही रणथंभौर की तर्ज पर खुली जिप्सी में पैंथर सफारी का भी आनंद ले सकेंगे।