झुंझुनूं-खेतड़ी(छाबड़ियों की ढाणी) : चिरानी पंचायत की छाबड़ियों की ढाणी में शुक्रवार को प्रधान कोटे से बनाई गई पेयजल टंकी का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि खाखी धाम के महंत रामशरणदास, रामेश्वरलाल थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच गोपीराम ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों के सामने पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बन रही थी। हर घर जल योजना से गांव गांव को पेयजल की योजना से जोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों के सामने हो रहे पेयजल समस्या का समाधान करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर आगे बढ़ना चाहिए। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से समाज को सही दिशा में ले जाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने प्रधान मनीषा गुर्जर का साफा व चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर दुलीचंद छावडी, महावीर चनेजा, रामकरण, सुभाष फौजी, प्रताप, संजय मास्टर, सुरेश, रामबीर चनेजा, सीताराम, विकास छावडी, धर्मपाल छावडी, सुलतान खटाना, बंसी छावडी, प्रकाश, बब्लेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।