झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा की टॉपर बनीं ज्योति वर्मा:12वीं में हासिल किए 97.40 फीसदी नंबर, बनना चाहती हैं IAS

झुंझुनूं-चिड़ावा : शहर की बेटी ज्योति वर्मा ने शहर और परिवार का नाम रोशन किया है।12वीं बोर्ड परीक्षा के कला संकाय में ज्योति ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। ज्योति एक बेहद ही सामान्य परिवार में पली बढ़ी हैं। उनके पिता चंद्रप्रकाश की किराना की दुकान है। उन्होंने हमेशा बेटी का हर कार्य में सपोर्ट किया। पिता चंद्रप्रकाश का कहना है कि उनका सपना बेटी को बड़ा अफसर बनते देखने का है। ज्योति की माता कमला देवी गृहणी है। उनका कहना है कि बेटी ने नियमित अपनी सात आठ घंटे की पढ़ाई के अलावा घरेलू कार्य में उनका हाथ भी बटाया है। ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय लोहिया स्कूल के सभी टीचर की मेहनत और माता पिता के आशीर्वाद को दिया है।

किसान की बेटी ने हासिल किए 94.20 फीसदी अंक

शहर की मुनका की ढाणी निवासी सरोज- कमलेश कटारिया की लाडली बेटी वर्षा कटारिया ने 12 कला वर्ग में 94.20 फीसदी अंक हासिल कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी को हर तरफ से बधाई मिल रही है। मिठाई खिलाई जा रही है तो वहीं एमडी स्कूल में भी जश्न का माहौल है। स्कूल परिसर में संस्थान चेयरमैन सुनील डांगी और निदेशक समित डांगी के निर्देशन में स्कूल स्टाफ ने बच्ची का माला पहनाकर को गुलाल लगाकर अभिनंदन किया।

19°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark