झुंझुनूं-पिलानी : UPSC क्लियर करने के बाद माया चाहर पहुंची पिलानी:पैतृक गांव में सांसद राहुल कस्वां ने किया सम्मानित, माया ने कहा- सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : हितेश कुमार 

झुंझुनूं-पिलानी : यूपीएससी के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2022 के घोषित परिणाम में चयनित होने पर माया चाहर आज पिलानी पहुंची। जहां लोगों ने माया का जोरदार स्वागत किया। होटल सनशाइन से जुलूस के रूप में थिरपाली, चंदगोठी होते हुए माया को उनके पैतृक गांव चाहरों की ढाणी ले जाया गया। जहां सम्मान समारोह में पहुंचे चूरू सांसद राहुल कसवां ने भी माया को सम्मानित किया। वही गाजे-बाजे के साथ निकाले गए जुलूस को देखने और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अभूतपूर्व स्वागत और सम्मान से माया चाहर भी भावुक नजर आई।

मेहनत का नहीं कोई विकल्प : माया

माया चाहर ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है लेकिन अपने सपनों को अपना जुनून बना लो और कड़ी मेहनत के साथ उन्हें साकार बनाने में जुट जाओ, तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। आईएएस बनने का सफर मुश्किल था, लेकिन परिवार का सपोर्ट मिला और रिजल्ट आज सबके सामने है। माया ने अभिभावकों को भी संदेश दिया कि अपने बच्चों के सपनों को उड़ान देना चाहते हैं तो उन्हें उड़ने के लिए खुला आसमान भी दें, उन्हें सपोर्ट करें। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार ऐसा मौका भी आता है, जब आपका बच्चा कुछ निराश होता है, तब आपका सपोर्ट ही उसे फिर से मजबूत बनाता है।

माया ने युवाओं को भी ये बताया कि सफलता कई बार एक से अधिक प्रयास भी मांगती है। अगर किसी प्रयास में कामयाबी नहीं मिल पाई है, तो फिर से जुट जाओ लेकिन वापस मत लौटो, क्योंकि ऐसा करने पर अब तक जो तैयारी आपने की थी, वो पूरी तरह व्यर्थ हो जाएगी।

सांसद कसवां ने किया सम्मानित

सांसद राहुल कसवां ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता, इसे आज माया चाहर ने साबित किया है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत की बदौलत ही छोटी सी ढाणी की बच्ची ने अपने परिवार के सपने को साकार कर दिखाया है। सांसद कसवां ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करो और 15 घंटे की मेहनत रोजाना करो, तो चाहोगे वो पा लोगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी रोज 15 घंटे से ज्यादा सक्रिय रहते हैं, यही वजह है कि देश विश्वगुरु के रूप में पहचान बना रहा है। सांसद कसवां ने माया चाहर को सम्मानित करते हुए कहा कि माया की सफलता हमारी बेटियों को प्रेरित करती रहेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget