झुंझुनूं : जिले में अब तक महंगाई राहत कैम्पों में 3 लाख 86 हजार 431 परिवार हुए लाभान्वित, लाभार्थियों को 16 लाख 79 हजार 748 गारंटी कार्ड हुए जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं :  जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प में अब तक 459 कैम्पों में 3 लाख 86 हजार 431 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 16 लाख 79 हजार 748 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 241659, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्राी चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 295380, मुख्यमंत्राी निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 38257, मुख्यमंत्राी निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 291295, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 106673, मुख्यमंत्राी कामधेनू बीमा योजना के 219589, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 130126, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 53843, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 7546 कार्ड जारी किए गए ।

19°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark