झुंझुनूं : तम्बाकू के खिलाफ जन जागरूकता मुहिम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : विश्व तंबाकू निषेध जागरूकता सप्ताह की शुरुआत गुरुवार को की गई। आज से 31 मई जिलेभर में तंबाकू रोकथाम और तंबाकू सेवन न करने को प्रेरित करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चिकित्सा विभाग आयोजित करेगा।

गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डाँगी ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि तंबाकू नियंत्रण के लिए निदेशालय स्तर से जारी निर्देशों के अनुसार गांव से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी ब्लॉक में एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी। ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन होगा। मासिक अपराध बैठकों में कोटपा एक्ट की पालना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह स्कूलों में भी तम्बाकू नियंत्रण के जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इससे पूर्व जिला व ब्लॉक स्तर पर जन जागरूकता रैलियों के आयोजन करवाये जाने है। इसके साथ ही ब्लॉक व जिलास्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज, शिक्षा, पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले की 1595 आंगनवाड़ी केंद्रों पर तम्बाकू मुक्त के साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं, 192 शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त घोषित करवाया गया है। बीडीके जिला अस्पताल में तम्बाकू मुक्ति एवं परामर्श केंद्र पर 1268 लोगों तम्बाकू छुड़वाने की काउंसलिंग की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget