जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शुभम बंसल सुपुत्र रोहिताश्व बंसल सुपौत्र गोकुल चंद बंसल ने बीटेक एमबीए परीक्षा नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पास कर नए केवल परिवार एवं समाज अपितु झुंझुनू को भी गौरवान्वित किया है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को दिया है।
शुभम के पिता रोहिताश्व बंसल रिको में मंगलम भोग के नाम से आटा फैक्ट्री चलाते हैं तथा लघु उद्योग भारती झुंझुनूं शाखा के अध्यक्ष हैं इससे पहले गल्ला व्यापार संघ के वर्षों तक मंत्री रहे हैं, इसके साथ ही अग्रवाल समाज सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं में सक्रिय सदस्य है।
विदित है कि नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज [NMIMS], मुंबई महाराष्ट्र की स्थापना वर्ष 1981 में इंजीनियरिंग, प्रबंधन और मानविकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए डीम्ड यूनिवर्सिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के रूप में की गई थी। NMIMS प्रतिष्ठित UGC द्वारा अनुमोदित है, और NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त होने की वजह से भारत में प्रतिष्ठित नामी-गिरामी इंस्टिट्यूट के रूप में पहचान है।