जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले का आर्ट्स का परिणाम 95.06 रहा है। साइंस-कॉमर्स के बाद अब आर्ट में भी जिले में लड़कियों ने मारी बाजी है।
झुंझुनूं में आर्ट स्ट्रीम में 18552 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें 9866 लड़के व 8686 लड़कियां हैं । इनमें से 18052 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 9506 लड़के व 8546 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं।
झुंझुनूं की बेटी पलक कुमारी 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही है। पलक नवलगढ़ के भोजासर गांव की रहने वाली है। पलक बहुत साधारण परिवार से आती है। पिता राजेन्द्र कुमार पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं। माता संतोष देवी कम पढ़ी लिखी है। पलक का सपना है कि वह आईएएस बने। पलक ने अर्थशास्त्र में 100 नम्बर, भूगोल में 100 और अंग्रेजी साहित्य में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
झुंझुनूं के डिफेंंस पब्लिक स्कूल की छात्रा शगुफ्ता खान ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शगुफ्ता ने इकनॉमिक्श में 99 प्रतिशत, पॉलिटिकल साइंस में 96 प्रतिशत तथा भूगोल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शगुफ्ता ने बताया कि उसका सपना आइएएस बनने का है।
लड़कों में 4204 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए और 4053 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से जबकि 582 थर्ड डिवीजन से पास हुए और 8 स्टूडेंट्स ने सिर्फ पासिंग मार्कस प्राप्त किए हैं। ऐसे में लड़कों का रिजल्ट 93.07 प्रतिशत रहा।
वहीं गर्ल्स स्टूडेंट्स में 5968 गर्ल्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुई, सेकेंड डिवीजन से 2066 लड़कियां पास हुई जबकि थर्ड डिवीजन से 280 लड़कियां पास हुई।
लड़कियों का रिजल्ट 97.29 प्रतिशत रहा। झुंझुनूं जिले में जिले में टोटल रिजल्ट 95.06 रहा है।
85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले भेजें अपनी डिटेल
85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखवाटी पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजना होगा।
अंसार मुज़्तर : 99509 44722 / नीलेश मुदगल : 8561883111