जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में संचालित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर एवं मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर का जिला कलेक्टर एवम स्काउट गाइड के जिला सरंक्षक डॉ खुशाल यादव ने आकस्मिक विजिट किया।
इस दौरान सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने जिला कलेक्टर को स्काउट गाइड कार्यालय का विजिट करवाते हुए जिला मुख्यालय पर संचालित ग्रीष्म कालीन अभिरुचि शिविर, जिले में स्काउट गाइड संगठन द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों, जिले में संचालित आपदा प्रबंधन केंद्र एवं नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत संचालित इको क्लब तथा स्काउट गाइड संगठन द्वारा किए जा रहे विभिन कार्यक्रमो सहित शिविर जीवन की दैनिक दिनचर्या से जिलाधीश महोदय को अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड कार्यालय को आधुनिक तरीके से विकसित करने हेतु अपनी ओर से पूरा सहयोग देंगे जिससे यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट्स गाइड को ओर अधिक बेहतरीन सुविधाएं मिल सके । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट्स गाइड्स से रूबरू होते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा कार्यालय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया को निर्देशित किया कि स्काउट गाइड कार्यालय को विकसित करने हेतु नगर परिषद अपनी ओर से आवश्यक सहयोग मुहैया कराएगी । जिला कलेक्टर के स्काउट गाइड कार्यालय में प्रथम आगमन पर संगठन की परंपरा के अनुसार सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
जिला कलेक्टर के आगमन पर संगठन की तरफ से अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रामदेव सिंह गढ़वाल, सहायक शिविर संचालक विकास गुर्जर तथा अभिरुचि शिविर के राजेश कुमार ने जिला कलेक्टर का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार, संदीप कुमावत, रोहित कुमार,पीयूष सहित 28 जिलो के प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे ।
महेश कालावत , सी .ओ. स्काउट झुंझुनूं