जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चूणा चौक स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शानदार रहा । विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने बताया कि कक्षा 12 से कुल 24 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 23 बच्चों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा एक बच्चे ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । कक्षा 12 में श्रुती जगनानी प्रथम स्थान पर, नंदनी वर्मा द्वितीय स्थान पर रही । नकुल चौमाल एवं शैलजा सोनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
कंप्यूटर विषय में 2 बच्चों ने 88% एवं बाकी सभी बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । वसीम अंसारी ने कंप्यूटर में 98%, श्रुति जगनानी ने अकाउंट में 96% एवं मीनाक्षी ने बिजनेस स्टडी में 94% अंक प्राप्त किए हैं । विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि सभी बच्चों द्वारा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना एवं 23 बच्चों का 70% से अधिक अंक प्राप्त करना विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है ।
विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई, विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला, कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर डीएन तुलस्यान, अमित जगनानी, संजीव मोदी, हरीश तुलस्यान, विद्यालय प्रिंसिपल अनीता मंहमिया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी ।