जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा जारी कक्षा 12वीं के विज्ञान तथा वाणिज्यपरीक्षा परिणाम में मण्डावा रोड़ स्थित टैगोर स्कूल, झुंझुनूं के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। डायरेक्टर तरूण अहलावत ने बताया कि कनिका पुत्री मुकेश कुमार ओला ने विज्ञान वर्ग में 99.00 प्रतिशत (PCB) 97 प्रतिशत (Over all) अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. सुमेर सिंह झाझड़िया ने बताया कि 06 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग के साथ वाणिज्य वर्ग का परिणाम भी 100 रहा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अहलावत ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उन्हें आगे भी सर्वोत्तम प्रयास करते रहने पर बल दिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रागंण में टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को मार्ल्यापण कर मिठाई खिलाई गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्था के चेयरमेन सुरेन्द्र अहलावत ने उनका मार्गदर्शन किया व विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें कामयाबी के इस सफर को आगे भी बनाये रखने पर बल दिया तथा विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सभी टॉपर्स छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल द्वारा आयोजित एमटीपी टेस्ट सीरीज, गुरूजनों द्वारा निरंतर मार्गदर्शन व स्कूल के अनुशासित वातावरण को दिया। संस्थान की संस्थापक श्रीमती संतोष अहलावत ने टॉपर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मविश्वास के बल पर आगे बढ़ने में जो रूचि रखता है वो सदैव आगे रहता है, उन्होंने कहा कि कामयाबी दूसरो के लिए प्रेरणा होती है और यही प्रेरणा हमें बुलंदियों पर ले जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा। गत सप्ताह में सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में भी अमनदीप पुत्र प्रदीप कुमार ने विज्ञान वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था तथा कला वर्ग में कुलदीप सेजु पुत्र हाथूराम सेजु ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।