झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर की राजकीय स्कूल में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उप शाखा का वार्षिक अधिवेशन मनाया गया। वार्षिक अधिवेशन के दौरान शिक्षकों के अधिकारों को लेकर चर्चा कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवंर सिंह यादव ने की।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह सोमरा ने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू कर संविदा पर शिक्षक लगाने के प्रयास कर रही है, जो शिक्षकों के हितों के पूरी तरह खिलाफ है। संविदा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के कारण दसवीं का बोर्ड खत्म कर बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। इस दौरान नई शिक्षा नीति, गैर शैक्षणिक कार्यों, सिक्स डी का विरोध जताया ओर उन्होंने तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण नीति से करने, उप प्राचार्य के पचास प्रतिशत पद सीधी भर्ती से करने की मांग की।
कार्यकारिणी के चुनाव अधिकारी प्रदीप मेहरड़ा, सहायक चुनाव अधिकारी मेहरचंद यादव, जिला पर्यवेक्षक थानसिंह सोमरा व कवंरसिंह यादव के सानिध्य में वार्षिक अधिवेशन के चुनाव सर्व सम्मति से करवाएं गए। जिसमें अध्यक्ष रामौतार सैनी व संरक्षक कृष्णकुमार जांगिड़ को नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार सभाध्यक्ष रामसिंह नारवाल, उपसभाध्यक्ष जगदीश सैनी, वरिष्ट उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह धायल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव व माड़ूराम सैनी, मंत्री सुमेरसिंह धानिया, संयुक्त मंत्री राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष संपतराम सैनी, संयोजक संघर्ष समिति मेहरचंद यादव, महिला उपाध्यक्ष राजेश यादव व सुनिता देवी, प्रा. शिक्षा प्रतिनिधि सुमन, मा. शिक्षा प्रतिनिध खम्माराम सैनी व हरिसिंह, शा.शिक्षा प्रतिनिधि शीशराम सैनी, प्रबोधक प्रतिनिधि निरंजन कुमार जांगिड़, प्रचार मंत्री रामावतार सैनी, संगठन मंत्री नरेश ताखर व बृजमोहन को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने कार्य को निष्ठापूर्वक निभाने की शपथ दिलाई गई।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अशोक कुमार शर्मा, मोहनसिंह छावल, रोहिताश्व, ओमप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश मीणा, रफिक अहमद खान, बजंरग काजला, दाताराम यादव, अजय कुमार आदि मौजूद थे।