झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई:विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 15 बदमाशों को किया गिरफ्तार, अपराधियों के खिलाफ चलाया धरपकड़ का विशेष अभियान

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 15 बदमाशों को हिरासत में लिया है।

15 बदमाशों को हिरासत में लिया

थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने बताया कि आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का माहौल कायम रखने के लिए वांछित, थाना के एचएस व आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें क्षेत्र में अपराध नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन पर वांछित, अवैध शराब तस्करी, थाने के एक्टीव एचएस सहित आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों की धरपकड़ के लिए खेतड़ी थानाधिकारी के नेतृत्व में पांच पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापामार कार्यवाही की गई।

आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों में पुलिस की कार्यवाही देख भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस की और से आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का माहौल कायम रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अपराधिक प्रवृति बदमाशों को हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध करना छोड़ दे या जिला छोड़कर दूसरी जगह चले अन्यथा पुलिस की ओर से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि थाने के एक्टिव व अन एक्टिव एचएस अपराधी,मामलों में वांछित अपराधी,अवैध शराब तस्कर,फरार स्थाई वारंटी सहित 15 जनों को हिरासत में लिया गया।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस की टीमों ने खेतड़ी निवासी विनोद सैनी उर्फ टपका, धीरज सैनी, अंकित उर्फ अंशु, अमर सिंह नायक, पपुरना निवासी शिवकमार महाजन, संदीप नायक निवासी बबाई, भंवर लाल मीणा निवासी बबाई, जोशी बिजोरिया निवासी बबाई, मनोज सैनी, बाबुलाल सैनी, निवासी नानूवाली बावड़ी, राजेश बिजोरिया बबाई, सुरेश गुर्जर लुणा की ढाणी, अमीचंद निवासी सिलाटी, तुलसीराम खाती निवासी ककराय को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

ये रहे कार्रवाई में शामिल

इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल, एएसआई देवेन्द्र सिंह, एचसी दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, रामलाल, मनोज, राजकुमार, विजय, कांस्टेबल राजवीर, महावीर, मयंक सांगवान, राकेश मोड़सरा, पंकज कुमार आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget