झुंझुनूं-खेतड़ी(टीबा बसई) : खेतड़ी में आपसी सहयोग से हटाया अतिक्रमण:प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी बंद था आम रास्ता, बुजुर्गों ने की समझाइश

झुंझुनूं-खेतड़ी(टीबा बसई) : खेतड़ी उपखंड के टीबा बसई में ग्रामीणों ने सोमवार को आपसी सहयोग से शहीद श्योराम गुर्जर के नाम से बने खेल स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया है। प्रशासन को बार बार अवगत करवाए जाने के बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से पिछले काफी समय से रास्ता अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए, लेकिन आम रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था।

हवलदार मायाराम अवाना ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए श्योराम गुर्जर की शहादत के बाद गांव में उनके नाम से खेल स्टेडियम बनाया गया था। ग्रामीणों की ओर से बनाए गए खेल स्टेडियम में सैकड़ों युवा प्रतिदिन सेना में जाने की तैयारी करते हैं, लेकिन स्टेडियम में जाने के लिए बने रास्ते पर गांव के ही कुछ लोगों ने झाड़ियां व अन्य सामान डालकर अतिक्रमण कर रखा था, जिससे राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

युवाओं ने जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण हटवाया
युवाओं ने जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण हटवाया

स्टेडियम में जाने वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को कई बार अवगत करवाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से स्टेडियम में जाने वाला आम रास्ता अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ था। अतिक्रमण से आए दिन हो रही समस्या को देखते हुए युवाओं की टीम ने एकत्रित होकर आपसी सहयोग से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया, जिसको लेकर युवाओं ने चंदा एकत्रित कर जेसीबी मशीन मंगवाई और जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।

इस दौरान आम रास्ते पर अतिक्रमण करने वालों लोगों ने हल्का विरोध कि,या तो गांव के बुजुर्ग लोगों ने समझा कर उन्हें शांत किया तथा ग्रामीणों ने रास्ते से अतिक्रमण हटवा कर रास्ते को चालू करवाया गया। इस मौके पर युवा नेता अनुप अवाना, विक्रम अवाना, धर्मवीर अवाना, अनुप जांगल, विक्रम जांगल, ओमबीर अवाना, अजीत पहलवान, बलवान अवाना, महेन्द्र अवाना, अमित, प्रदीप, राजबीर, मुकेश, रामचन्द्र, हरीसिंह चोटाला, रूपचंद सिराधना, नरेश अवाना,विक्रम ठेकेदार, कन्हैयालाल, रामकिशन,राजु अवाना, अशोक ठेकेदार,भोलाराम सुद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget