जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महंगाई राहत कैंप झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड की फरट ग्राम पंचायत के रहने वाले प्रहलाद के लिए मंगलवार को ‘मंगलदायी’ साबित हुआ। प्रहलाद को केवल एक जन आधार कार्ड के जरिए 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले। प्रहलाद पुत्र गणपत ने बताया कि उन्हें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना कृषि, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के 8 कार्ड तुरंत मिले। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिमाह हजारों रुपए की बचत होगी. जिससे महंगाई से राहत मिलेगी। प्रहलाद को विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, तहसीलदार स्वाति झा और एडीओ सुरेश कुमार ने गारंटी कार्ड प्रदान किए।