झुंझुनूं : जिला कलक्टर ने हनुमानपुरा में किया आमजन से संवाद कहा- सबको मिलेगा गारंटी कार्ड, स्थाई कैंप जारी रहेंगे 30 जून तक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार केवल एक जनाधार कार्ड के जरिए 10 योजनाओं का लाभ दे रही है। आमजन इनका लाभ लेने में पीछे नहीं रहे। योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन अस्थाई कैंप में नहीं हो पाए, वे भी निराश नहीं हो। जिले में 70 जगहों पर स्थाई कैंप संचालित है, जिनमें 30 जून तक रजिस्ट्रेशन लगातार जारी रहेगा। कुड़ी ने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। सबको मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलेंगे। वे हनुमानपुरा में आयोजित महंगाई राहत शिविर में आमजन से संवाद के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान तहसीलदार सुभाष कुल्हरी, सुमित्रा देवी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

11°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark