झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : जंगली जानवर की मूवमेंट से लोगों में दहशत:एक सप्ताह में 12 बकिरयों को बनाया शिकार

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के बनवास पंचायत की कंचनिया की ढाणी में पिछले एक सप्ताह से जंगली जानवर का आतंक फैला हुआ है। एक सप्ताह में ही जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी एक दर्जन मवेशियों को शिकार कर दिया, जिससें ग्रामीणों मे भय का माहौल बना हुआ है। सोमवार रात को ढाणी के मनीराम सैनी के बाड़े में बंधी दो मवेशियों को मार डाला।

ग्रामीण मनीराम सैनी ने बताया घर के पास में ही मवेशियों के लिए बाड़ा बनाया हुआ है, जिसमें सरलता से कोई जानवर घुस भी नहीं सकता। वहां पर रात को मवेशियों बांध रखा था, लेकिन जंगली जानवर ने कटीली झाड़ियों को भी तोड़ कर अंदर घुसा तथा मवेशियों को मार डाला। जब मवेशियों के चिल्लाने की आवाज आई तो उठकर देखा तो एक छोटा जंगली जानवर बॉडे से निकल कर भाग गया, लेकिन तब तक दोनों बकरियों को मार डाला था।

आक्रोशित लोगों ने जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की।
आक्रोशित लोगों ने जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की।

बकरियों को कराया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा मृत बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया। ग्रामीण मनीराम सैनी ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना घर का गुजारा चला रहा रहा तथा मवेशियों का पालन करने आजिविका चला रहा है। कंचनिया की ढाणी की घटना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए तथा आक्रोश प्रकट करते हुए कहा अब तो उनका पशु रखना भी मुश्किल हो गया है।

ढाणी के ग्रामीणों ने बताया एक सप्ताह में ही दर्जनभर बकरियों को जंगली जानवर ने शिकार कर दिया। चार मई को लीलाराम पुत्र गणपत सैनी की सात बकरियों को तथा दो दिन पहले ही प्रहलाद सैनी की दो बकरियों को जंगली जानवर ने मार डाला। जिससे ढाणी के लोग दहशत में हैं।

जंगली जानवर को पकड़ने की मांग

घटना के बाद मौके पर शंकरलाल, रोहतास, दीपक, श्यामलाल, बादल, जगदीश प्रसाद, बलराम, सुशील, हरिराम, तुलसीराम सहित अनेक लोग इकट्ठे हो गए तथा वन विभाग की टीम से जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की। वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि जंगली जानवर की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है, जल्द ही जानकारी जुटाकर जानवर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget