झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा से भटिंडा और श्रीगंगानगर तक मिलेगी ट्रेन:रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल, दो गाड़ियों को दिया विस्तार

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र के लिए आज बड़ी खुशखबरी आई है। शहर अब रेलवे से भटिंडा और श्रीगंगानगर से सीधा कनेक्ट हो गया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें जयपुर से चिड़ावा होते हुए लोहारू जाने वाली गाड़ी को भटिंडा तक बढ़ाया गया है।

वहीं जयपुर से सादुलपुर तक जाने वाली ट्रेन को श्रीगंगानगर तक बढ़ाया गया है। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली ये ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी। दोनों ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।

ये रहेगा चिड़ावा में ट्रेनों का शेड्यूल
भटिंडा से जयपुर

भटिंडा: सुबह 3.05 बजे रवानगी

लोहारू: सुबह 9.20 बजे

चिड़ावा : सुबह 9.58 बजे

जयपुर : शाम 4.05 बजे

जयपुर से भटिंडा

जयपुर : 9.50 बजे रवानगी

चिड़ावा : दोपहर 2.36 बजे

लोहारू: दोपहर 3.40 बजे

भटिंडा : रात को 11.55 बजे

श्रीगंगानगर से जयपुर

श्रीगंगानगर : रात 11.45 बजे रवानगी

लोहारू : सुबह 7.10 बजे

चिड़ावा : सुबह 7.43 बजे

जयपुर : सुबह 11.50 बजे

जयपुर से श्रीगंगानगर

जयपुर : दोपहर 1.05 बजे

चिड़ावा : दोपहर 4.43 बजे

लोहारू : शाम 5.40 बजे

श्रीगंगानगर : रात 12.35 बजे

जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में भी विस्तार

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 14 मई (05 ट्रिप) तक और सादुलपुर से 15 मई तक (05 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget