NEET UG 2023: इन डॉक्‍यूमेंट्स के साथ पहुंचें एग्‍जाम सेंटर वरना नहीं दे पाएंगे नीट परीक्षा

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रविवार 07 मई को NEET UG 2023 परीक्षा आयोजित करने जा रही है. इस वर्ष परीक्षा में लगभग 20.87 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिसके प्रिंट आउट के साथ ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के अलावा कुछ अन्‍य डॉक्‍यूमेंट्स भी साथ लाने होंगे जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि यदि वे अपना नीट एडमिट कार्ड साथ ले जाना भूल जाते हैं, तो उन्हें 7 मई को नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्‍जाम सेंटर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. NTA द्वारा जारी आधिकारिक दिशा-निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने नीट एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट आकार का फोटो अटैच करना होगा. जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की लिस्‍ट यहां चेक करें.

 एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाना है.
 वैध मूल पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र साथ लाना होगा.
 PwBD प्रमाणपत्र, यदि लागू हो.
 एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड साइज (4”X6”) का रंगीन फोटो चिपकाया जाना चाहिए और केंद्र में निरीक्षक को सौंप दिया जाना चाहिए.

NEET UG 2023 Hall Ticket Download: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर कैंडिडेट्स के हॉल टिकट रिलीज़ कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे फौरन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें.

NEET UG परीक्षा 07 मई को आयोजित की जाएगी. नीट एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, टाइमिंग और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उपलब्‍ध होगी. कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा.

NEET UG Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.

Web sitesi için Hava Tahmini widget