मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदिवासी इलाके में महंगाई राहत कैंपों पर सियासी शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। गहलोत समर्थक मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बांसवाड़ा के अम्बापुरा में कहा कि जनता कह रही है कि हम अशोक गहलोत को चौथी बार सीएम बनाकर रहेंगे। हमारा बस चले तो आज ही गहलोत के नाम पर वोट पड़वा लें।
चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया
कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सीएम अशोक गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने का मुद्दा आदिवासी क्षेत्र में जनसभा के जरिए उठा दिया है। मालवीय ने यहां तक कह दिया कि हमारा बस चले तो आज ही गहलोत के नाम पर वोटिंग करवा लें। बांसवाड़ा में महंगाई राहत कैंप के बाद सीएम अशोक गहलोत की जनसभा में मालवीय ने यह बात कही। मालवीय ने कहा कि आदिवासी समाज ने सीएम अशोक गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। यहां की जनता कह रही है कि हम आपको चौथी बार सीएम बनाकर ही रहेंगे।
चाहे अर्जुन बामणिया को वोट दो या मुझे
महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने स्थानीय बोली में कहा कि चाहे विरोधी पार्टी के लोग कितनी ही बातें कर लें, लेकिन आपको वोट तो कांग्रेस को ही देना है। वो आप चाहे अर्जुन बामणिया को दोगे तो भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनेंगे और महेंद्रजीत सिंह मालवीय को वोट दोगे तो भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही बनेंगे। आपके वोट से मैं अगले 5 साल मंत्री बनूंगा। सभा में दोनों आदिवासी और एक-दूसरे के विरोधी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और अर्जुन बामणिया एक साथ सियासी कड़वाहट भुलाकर कुछ वक्त साथ नजर आए। अर्जुन बामणिया के इलाके में हुई सभा में मालवीय ने उनकी तारीफ भी की। सीधे तौर पर इससे क्षेत्र के आदिवासियों में सियासी मैसेज दिया गया।
बीजेपी राज आ गया तो 500 रुपए की गैस टंकी, पेंशन, बीमा नहीं मिलेगा
मंत्री मालवीय ने जनसभा में साफ तौर पर जनता को चेताते हुए कहा कि बीजेपी का राज आ गया तो 500 रुपए में गैस की टंकी, पेंशन, बीमा वगैरह कुछ भी नहीं मिलेगा। बीजेपी सरकार आते ही सब बंद कर देगी। इन सभी योजनाओं को चालू रखना है तो कांग्रेस को वोट देना होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए कि खाएं किसी का और गीत किसी और के गाएं।