झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : खेतड़ी के गोठड़ा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम व एलएचवी ने शनिवार को तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है।
सामूहिक अवकाश पर जाने का लिया निर्णय
पीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेश सैनी को दिए ज्ञापन में बताया गया कि एएनएम व एलएचवी के पद पर कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार को अवगत करवा चुकी हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से एएनएम व एलएचवी ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एएनएम व एलएचवी स्वास्थ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है, जो फील्ड क्षेत्र में रहकर चिकित्सा विभाग में दर्ज होने वाले आंकड़ों की गणना कर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का काम करती है। इसके बावजूद भी सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिसके चलते एएनएम व एलएचवी वर्ग के कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है।
ग्रेड पे 28 सौ से 36सौ करने की मांग
उन्होंने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष कई बार बैठक के माध्यम से अवगत करवा चुकी हैं, लेकिन हर बार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय आश्वासन देकर टरका दिया जाता है, अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जब तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया तब तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा किसी प्रकार का कोई कार्य चिकित्सा विभाग में नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी तीन महत्वपूर्ण मांगे हैं जो सरकार के समक्ष रखी जा चुकी हैं। वह पिछले काफी समय से एएनएम के पदनम को बदलकर फील्ड ऑफिसर करने, ग्रेड पे 28 सौ से 36सौ करने व समयबद्ध पदोन्नति करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान उनकी मांगे पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एलएचवी संगीता, एएनएम मंजू, पूनम, इंदिरा देवी, गीता देवी, कृष्णा देवी, राजबाला आदि मौजूद थी।