जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बुधवार को जिले के नवलगढ़ उपखण्ड के खिरोड़ एवं मोहनवाड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा एवं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण भी किया। सीएम सलाहकार डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके मान -सम्मान को बढ़ाते हुए ऎसे अनूठे अभियान का आयोजन कर रही है, जिसमें केवल एक जन आधार नम्बर से 10 योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है। जिला कलक्टर ने कैम्प में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि कैम्प में किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। कोशिश करें कि मोबाइल कैंप में ही ग्राम पंचायत के सभी लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो जाएं, यदि फिर भी कोई शेष रहता है, तो उन्हें जिलेभर में चल रहे 70 स्थाई कैंपों की जानकारी देवें। अगर फिर भी कोई शेष रहता है तो उसे जिले में लगाए जा रहे स्थाई मंहगाई कैम्पों की जानकारी देवें।