सफलता की कहानी : बुढ़ापे का सहारा साबित हो रही है सामाजिक सुरक्षा पेंशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप हर आयु वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के लिए जिन्दगी को आसान करने वाले उत्सव के रुप में पहचान कायम करते जा रहे हैं। इन शिविरों में बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक के लिए कुछ न कुछ राहत का इंतजाम हैं और यही कारण है कि शिविरों को लेकर हम सब खुशी मना रहे हैं। झुंझुनूं जिले की झुंझुनूं पंचायत समिति के नयासर गांव के इलियास पुत्र इब्राहिम की खुशी उस समय चरम पर थी, जब उनके हाथ में महंगाई राहत कैंप में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुप में उनकी पत्नी महबूबी एवं स्वयं का गारंटी कार्ड मिला। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलने से राहत मिलेगी, वहीं अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना और निशुल्क घरेलू बिजली योजना से भी बचत होगी। बकौल इलियास यह शिविर बुढ़ापे को आसान करने वाला सिद्ध हुआ।

इब्राहिम को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना – घरेलू, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, और मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ शिविर में मिला है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget