जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांव के संग अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। बुधवार को जिले की सुजडोला ग्राम पंचायत की राउमावि विधालय में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में महिपालसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत निवासी बेरी ने उपस्थित होकर शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में उनका नाम उनके पिता की मृत्यु के बाद लगभग 30 वषोर्ं से लीलूसिंह दर्ज है जिससे उन्हें सरकारी सहायता बैंक लोन आदि में काफी समस्याएं होती हैं , जिस पर शिविर प्रभारी अतिरिक्त कलेक्टर झुंझुनू ने मौके पर ही नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को नाम दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया तथा प्रार्थी का नाम भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अंतर्गत लीलूसिंह के बजाय महिपालसिंह शुद्ध करवाया जाकर लाभान्वित किया गया। महिपालसिंह ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय व अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ का धन्यवाद प्रकट किया।