जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस का बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को फिर डंडा चला। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक साथ 282 बदमाशों को राउंड अप किया है। इनमें एचएस, वारंटी, वांछित व सक्रिय अपराधियों सहित हार्डकोर बदमाश शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर के सभी थानों 100 टीमों का गठन किया गया था, जिसमें 450 पुलिसकर्मी शामिल थी। पुलिस की ओर से 348 जगहों पर दबिश दी गईं। एक साथ हुई अचानक कार्रवाई से बदमाशों में हडकंप मच गया।
झुंझुनूं पुलिस की अपराधियों के यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी पुलिस की ओर से जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की गई थी। 68 टीमों का गठन कर 200 के करीब बदमाशों को राउंडअप किया गया था। पुलिस की लगातार कार्रवाई से बदमाशों में भय का माहौल है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कार्रवाई का उद्देश्य यह है कि जिले में अमन चैन कायम रहे।
बदमाशों में पुलिस का भय बना रहे इस लिहाज कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध छोटा हो या बड़ा झुंझुनूं पुलिस किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों पर खास नजर रखी जाएगी।
पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये 02 एचएस 01 गिरफतारी वारंटी व 01 प्रकरण में वांछित व 19 सक्रिय अपराधियो को शांति भंग में गिरफ्तार किया उमेश चन्द्र दत्ता IPS महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार एवं डॉ० तेजपाल सिंह आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं शंकरलाल छाबा आर. पी. एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के दिशा निर्देशन में व मन थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा पु०नि० के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियो (स्थाई वांरटी. 299 सीआरपीसी वारंटी, पीओ) व ईनामी अपराधियो की धरपकड़ की कार्यवाही हेतु 25 अप्रैल 2023 को एक विशेष अभियान चलाया जा गया जिसकी पालना में थाना हाजा से अलग अलग 05 टीमों का गठन किया गया। जिस पर गठित टीमो द्वारा अलग अलग ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये दिनांक 25 अप्रैल 2023 को थाना ईलाका मे अलग अलग स्थानो से 02 एचएस 01 गिरफतारी वारंटी व 01 प्रकरण में वांछित व 19 सक्रिय अपराधियो को शांतिभंग में गिरफतार किया गया ।
गिरफतार वारंटी:
- राजेन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल जाति मेघवाल निवासी वार्ड न 35 मोहल्ला खोहरा कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली
वांछित अभियुक्तः
- फजुल रहमान पुत्र अब्दुला जाति भिश्ती उम्र 65 साल निवासी वार्ड न 01 बाईपास सगीरा सकल चुरू रोड झुंझुनूं कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं अभियोग संख्या 02 / 23 दिनांक 02.01.2023 धारा 420, 465, 467, 468, 471,120 बी भादस थाना कोतवाली हिस्ट्रीशीटर।
- अंकित कुल्हरी पुत्र रोहिताश जाति जाट उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 06 बसन्त विहार कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- लालचन्द उर्फ लाला पुत्र बैधनाथ जाति महाजन उम्र 67 साल निवासी वार्ड न 47 ढण्डो का दरवाजा कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं गिरफ्तार सकिय अपराधी।
- अली हुसैन पुत्र सौकल अली जाति कायमखानी उम्र 23 साल निवासी बाकरा मोड वार्ड न 21 ईमाम नगर हाल वार्ड न 18 हासमी नगर कस्बा झुन्झुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- जुबैर खान पुत्र मो. जाफर जाति कायमखानी उम्र 22 साल निवासी वार्ड न 21 हासमी नगर भानी की ढाणी कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- फारूख पुत्र नत्थु खां जाति नाई उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 55 मंडेला रोड पंचमुखीबालाजी के पास कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- नदीम उर्फ वांटेड पुत्र उस्मान गनी जाति व्यापारी उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 8 मोहल्ला काजीवाडा कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- कयुम पुत्र अयुब जाति व्यापारी उम्र 35 साल निवासी वार्ड न 35 मोहल्ला खोहरा कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं
- आमीन पुत्र सरफुद्दीन जाति कायमखानी उम्र 41 साल निवासी वार्ड न 21 इमाम नगर कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- मयंक शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा जाति ब्रहामण उम्र 36 साल निवासी वार्ड न 57 मणी विहार चुरू रोड कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- इमरान पुत्र शौकत अली जाति कायमखानी उम्र 35 साल निवासी वार्ड न 18 इमाम नगर रोड न 02 कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- सुशिल उर्फ गोगा पुत्र चेतराम जाति सैनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड न 51 मोतीसिंह की ढाणी कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- समीर उर्फ काली पुत्र चिरागद्वीन जाति मिरासी उम्र 23 साल निवासी वार्ड 02 सैनिक नगर कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- सकील पुत्र गुलाम रबानी जाति काजी उम्र 32 साल निवासी वार्ड न 31 मोहल्ला बटवालान कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- इरफान उर्फ फानी पुत्र शौकल अली जाति कायमखानी उम्र 28 साल निवासी वार्ड न 21 इमाम नगर हाल वार्ड न 18 हासमी नगर कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- आसिफ उर्फ काली पुत्र अकबर जाति रगंरेज उम्र 27 साल निवासी वार्ड न 45 मोहल्ला श्रीमालो का कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- सुफीयान उर्फ बोदिया पुत्र शौकल अली जाति व्यापारी उम्र 26 साल निवासी वार्ड न 33 मोहल्ला काजीवाडा कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- अनिल उर्फ भायो पुत्र कजोडमल कुमावत जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 60 सगीरा सर्कील चुरू रोड कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- सद्दाम उर्फ गांधी पुत्र अब्दुल मजीद जाति व्यापारी उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 20 इस्लाम नगर कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- मोहमद दिलसाद उर्फ सोनु पुत्र महमुद जाति चेजारा मुसलमान उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 58 कुबा मस्जिद पीपली चौक कस्बा झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
- तोफीक पुत्र हाकम अली जाति चौपदार उम्र 31 साल निवासी वार्ड न 14 मिलत नगर झुंझुनूं।
गठीत टीम का विवरण:
टीम न 1
1. मदनलाल उनि
2. राजकुमार मुआ 2401
3. किशोर कानि 1008
4. बलकेश मकानि 1415
5. सुमिता मकानि 285
6 सुमन मकानि 210
टीम न 3
1. नरेन्द्र सिह सउनि
2. महावीर सिंह मुआ 33
3. महेन्द्र मुआ 114
4. नगेश कानि 1428
5 रोशन मकानि 1567
6. राजेन्द्र कानि 934
टीम 5
1. ओमप्रकाश सउनि
2. विनोद मुआ 63
3. सुनिल कानि 1250
4. संदीप कानि 597
5. मुकेश कानि 746
6. शम्भुदयाल कानि 1263
टीम न 2
1. रणवीर सउनि
2. मनेश मुआ 2569
3. प्रवीण कानि 374
4. बंशीलाल कानि 1247
5. सत्येन्द्र कानि 954
6. दिनेश कानि 652
टीम नं 4
1. राजपाल सिह सउनि
2. हरिसिंह मुआ 2559
3. बेबी मुआ 92
4. संदीप कानि 428
5. रोहिताश कानि 1383
6. आशुराम कानि 1026