झुंझुनूं-सिंघाना : पुलिस थाना सिघाना द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड में कार्यवाही करते हुये 2 प्रकरण राजस्थान आब० अधिo मे दर्ज किये,06 व्यक्तियो शांति भंग मे गिरफ्तार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सिंघाना : पुलिस थाना सिघाना द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड में कार्यवाही करते हुये 2 प्रकरण राजस्थान आब० अधिo मे दर्ज किये गये 06 व्यक्तियो शांति भंग मे गिरफ्तार किया एंव 22 आपराधिक प्रवृति व्यक्ति से पुछताछ कर अपराध नही करने की शपथ दिलवाई गई तथा 110 सीआरपीसी मे 5 व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही व एमवी एक्ट मे 10 चालान कर 5500 रू जुर्माना किया गया उमेश चन्द्र दत्ता IPS महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार एव डॉ० तेजपाल सिंह आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मुकेश कुमार आर.पी.एस वृताधिकारी वृत सिघाना के दिशा निर्देशन में व मन थानाधिकारी भजनाराम उनि पुलिस थाना सिघाना के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियो (स्थाई वांरटी, 299 सीआरपीसी वारंटी, पीओ) व ईनामी अपराधियो की धरपकड की कार्यवाही हेतु 25 अप्रैल 2023 को एक विशेष अभियान चलाया जा गया जिसकी पालना में थाना हाजा से अलग अलग 04 टीमो का गठन किया गया । जिस पर गठित टीमो द्वारा अलग अलग ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये दिनांक 25 अप्रैल 2023 को थाना ईलाका मे अलग अलग जगहो से 2 राजस्थान आब० अधि मे प्रकरण दर्ज किये गये 06व्यक्तियो को शांतिभंग मे गिरफतार किया गया

राजस्थान आब० अधि मे गिरफतार व्यक्ति
1. राजेन्द्र पुत्र अम्मीलाल, निवासी भैसावता खुर्द थाना सिघाना
2. सुभाष चन्द पुत्र चन्दगीराम, निवासी भैसावता खुर्द थाना सिघाना

शांतिभंग में गिरफ्तार व्यक्ति
1. योगेश पुत्र धर्मपाल, निवासी सहड थाना पचेरी कला
2. सजय पुत्र ताराचन्द, निवासी चितोसा
3. लोकेश पुत्र बलबीर, निवासी डुमोली खुर्द
4. रामकिशन पुत्र रामस्वरूप, निवासी डुमोली कला थाना सिघाना
5. हवासिह पुत्र रामस्वरूप, निवासी डुमोली कला थाना सिघाना
6. रघुवीर पुत्र रामस्वरूप, निवासी डुमोली कला थाना सिघाना

Web sitesi için Hava Tahmini widget