झुंझुनूं-खेतड़ी : रक्तदान शिविर का आयोजन:389 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित, युवाओं को रक्तदान के लिए किया प्रेरित

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में 389 यूनिट रक्त का दान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता शिक्षाविद अशोक सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

भाजपा नेता इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान माना गया है। एक बूंद रक्त से किसी गरीब असहाय के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में रक्त की सबसे ज्यादा जरूरत हुई थी, उस समय रक्त का प्रबंध नहीं होने से बहुत से लोग मौत का शिकार हो गए थे। ऐसे समय में आई आपदा के दौरान रक्त की महत्वता का पता आमजन को चल पाया था, जिसके बाद से ही रक्तदान शिविरों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्त के दान को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शिक्षाविद अशोक सिंह शेखावत ने कहा कि रक्त का दान करना एक सामाजिक सरोकार के रूप में माना गया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने रक्तदान करने वाले लोग बहुत ही प्रेरणा स्रोत होते हैं। किसी गरीब व असहाय व्यक्ति के जीवन को बचाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए तथा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में भाग लेकर प्रेरणास्रोत बनना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जयपुर से आई गुरुकुल ब्लड बैंक व झुंझुनू के बीडीके अस्पताल की टीम ने 389 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान रक्त का दान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, नगेंद्र सिंह सोढ़ा, धर्मा पहलवान, प्रभु गुर्जर राजोता, शेर सिंह निर्वाण, निखिल शर्मा, सुरेंद्र काजला, गजेंद्र जलंद्रा, विश्वेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौहान, राकेश शर्मा, छाजूराम अधाणा, महिपाल दौराता, महेंद्र छावड़ी, मंजू धायल, सुशीला चौधरी, विजेश लगरी बीलवा, सोनू अग्रवाल, अमित सिंह उसरिया, गौतम मेहरा, चरण सिंह उसरिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget