झुंझुनूं-खेतड़ी : स्टांप वेंडर्स ने एसडीएम को दिया ज्ञापन:तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में स्टांप वेंडर्स अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को एसडीएम जय सिंह चौधरी को ज्ञापन देकर उन्हीं मांगों को पूरा करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि स्टांप वेंडर्स अपनी समस्याओं को लेकर पिछले काफी समय से राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पूर्व में भी सरकार को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण वह अब हड़ताल पर जाने को मजबूर हो रहे हैं।

एसडीएम को दिए ज्ञापन के माध्यम से मोबाइल ऐप से स्टांप जारी करने की योजना को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसको लेकर उन्होंने सरकार से मोबाइल के माध्यम से स्टांप वितरित करने की योजना को बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया। इसके अलावा स्टांप विक्रेता की ओर से स्टांप बेचने की राशि सीधे राजकोष में जमा करवाने, जिस तरीके से कमीशन काटकर राशि जमा करवाई जाती है उसी तरह से ईग्रास में भी कमीशन काटकर राजकोष में जमा करवाने को लेकर कई बार सरकार के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन सरकार स्टांप वेंडरों की समस्याओं को लेकर तत्पर नहीं होने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वह अपना काम बंद कर देंगे, जिससे राजकोष में आर्थिक रूप से हानि भी हो सकती है। इस दौरान स्टांप वेंडरों ने मुख्यमंत्री से तीन सूत्री मांगों को जल्द मानने को लेकर गुहार लगाई है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ पारस वर्मा, नागरमल सैनी, रणवीर सिंह, संजय सुरोलिया, राधेश्याम वर्मा, प्रमोद कुमार, महेंद्र कुमार सैनी, वेद प्रकाश, राजेश कुमार, विनोद कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget