झुंझुनूं-खेतड़ी : ड्रीप लगाने की बात पर मरीज के परिजनों का हंगामा:महिला नर्सिंग कर्मचारी के साथ हाथापाई, दो महिला समेत तीन हिरासत में

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में मंगलवार को मरीज को दिखाने के लिए आए परिजनों ने एक महिला नर्सिंग कर्मचारी के साथ बदसलूकी व हाथापाई कर दी। जिसको लेकर नर्सिंग कर्मचारी की ओर से थाने में राज कार्य बाधा व बदसलूकी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो महिलाओं सहित तीन जनों को हिरासत में लिया है।

महिला नर्सिंग कर्मचारी अनीता ने बताया कि वह अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान एक युवक व दो महिलाएं उसके पास आए और ड्रिप लगाने के लिए कहा। जब उसने दूसरे वार्ड में ड्यूटी होने की बात कही तो वे तीनों उग्र हो गए तथा तेज आवाज में उस के साथ अभद्र व्यवहार करने लग। जब महिला कर्मचारी ने धीरे बोलने व शांत रहने के लिए कहा तो वह लोग उसके साथ झगड़ा करने लगे।

इस दौरान उसके साथ महिलाओं व युवक ने उसके साथ हाथापाई कर दी, जिससे उसके चोटें भी आई है। अस्पताल परिसर में झगड़ा होना देख आसपास के कर्मचारी व अस्पताल में आए अन्य मरीज भी एकत्रित हो गए तथा बीच-बचाव करने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर खेतड़ी थाने के एएसआई देवेंद्र सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।

इस संबंध में महिला नर्सिंग कर्मचारी की ओर से थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने व उसके साथ हाथापाई कर बदसलूकी करने की रिपोर्ट दी गई है, जिस पर पुलिस ने नानूवाली बावड़ी निवासी अजय कुमार पुत्र झंडू राम, माया व ममता को हिरासत में ले लिया है।

एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला नर्सिंग कर्मचारी को आई चोटों का मेडिकल करवाया जा रहा है। घटना की सूचना पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव भी अस्पताल में पहुंचे और महिला नर्सिंग कर्मचारी के साथ हुए झगड़े की जानकारी ली। इस दौरान महिला कर्मचारियों ने उनके साथ आए दिन किसी न किसी बात पर होने वाले झगड़ों को लेकर अवगत करवाया तथा अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की। जिस पर बीसीएमओ ने जल्द ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर अस्पताल की व्यवस्था में सहयोग बनाने का आश्वासन दिया।

8 Apr
50°F
9 Apr
68°F
10 Apr
64°F
11 Apr
61°F
12 Apr
65°F
13 Apr
76°F
14 Apr
57°F
8 Apr
50°F
9 Apr
68°F
10 Apr
64°F
11 Apr
61°F
12 Apr
65°F
13 Apr
76°F
14 Apr
57°F
Light
Dark