जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री मंजू सैनी को सावित्रीबाई फुले राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया है। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान सामाजिक सरोकार के कार्य करने एवं समाज में महिला वर्ग में राष्ट्र एवं समाज के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया गया।