जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : दरअसल बीकानेर से बबाई के बीच 440 केवी बिजली लाइन डाली जा रही है। अभी इसमें करंट नहीं छाेड़ा गया है। इसका तार काफी कीमती हाेने के कारण चाेराें की इस पर नजर है। आराेपियाें ने झुंझुनूं जिले में अपना ठिकाना बना रखा था। स्थानीय लाेग शामिल हाेने के कारण वारदात कर उनके गांवाें में छ़ुप जाते थे।
हाईटेंशन लाइन से बिजली के तार चोरी करने वाली गैंग का झुंझुनूं पुलिस ने खुलासा किया है। झुंझुनूं पुलिस ने एक सरपंच व सरपंच पति सहित गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपियों में एक ढ़ीलसर का सरपंच व एक लूणा का सरपंच प्रतिनिधि है।
गैंग ने अब तक प्रदेश के कई इलाकों से करोड़ों रुपए के बिजली के तार चोरी किए हैं। गिरोह के सदस्य हाईटेंशन लाइन से बिजली के तार काटकर हरियाणा में बेच देते थे। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने झुंझुनूं के मलसीसर क्षेत्र को अपना ठिकाना बना रखा था।
स्थानीय लोग शामिल होने के कारण वारदात कर उनके गांवों में छुप जाते थे। पिछले महीने 21 मार्च की रात को बिसाऊ थाना इलाके के निराधनू के पास कैंपर में आए बदमाशों ने 440 केवी की बिजली लाइन के तार काटने की कोशिश की।
डिस्कॉम के पावर हाउस के पास चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे, बिजली कर्मचारियों की जाग होने पर भाग गए थे।
पिछले महीने 21 मार्च की रात काे बिसाऊ थाना इलाके के निराधनू के पास कैंपर में आए बदमाशाें ने 440 केवी की बिजली लाइन के तार काटने की काेशिश की। डिस्काॅम के पावर हाउस के पास चाेर वारदात काे अंजाम दे रहे थे, बिजली कर्मचारियाें की जाग हाेने पर भाग गए थे |
परिवादी जगजीत सिंह पुत्र गुलझारी लाल जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं 25 झुंझुनूं हाल कनिष्ठ अभियन्ता (T@C) RVPNL झुंझुनूं ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 400 के0वी0 डबल सर्किट सूरतगढ-बबाई टीआर लाईन का निर्माण कार्य राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा करवाया जा रहा है आज 09.02.2023 को ग्राम जीसुख का बास (इन्द्रपुरा ) के ग्रामीण द्वारा मूजतार के चोरी होने के संबंध में विभाग को सूचना प्राप्त हुई जिस पर विभाग द्वारा पेट्रोलिंग करवाई गई एवं पाया गया कि लोकेशन संख्या 54/5 से 55/0 के मध्य लगभग 2 कि०मी० मूजतार की चोरी गया जिसकी कीमत RVRVPNL ds S-I-R-2022 के अनुसार 997190 रूपये (नो लाख सतानवे हजार एक सौ नब्बे रूपये) है एवं 2 कि०मी० क्षतिग्रस्त किया गया है । इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 17 / 2023 धारा 379, 427 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी मुकेश कुमार उ0नि० मशरूफ तफतीश हुआ।
कार्यवाही का विवरण:
पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं मृदुल कच्छावा, आई.पी.एस. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व रोहिताश देवन्दा वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के सुपरविजन मे थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट उ.नि. थानाधिकारी धनूरी झुंझुनूं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसुचना संकलन कर 13 अप्रैल 2023 को DST टीम व थाना जाप्ता द्वारा 6 आरोपीयों को गिरफतार किया गया है।
200 मीटर तार कीमत 1 लाख
चोर गिरोह के सदस्य इस लाइन से झुंझुनूं जिले के अलावा चूरू, हनुमानगढ़ जिले में भी तार काट कर चोरी कर चुके हैं। काटे हुए बिजली तारों को हरियाणा में ले जाकर बेचते थे। 440 केवी बिजली की हाईटेंशन लाइन के ये तार काफी महंगे हैं।
200 मीटर लंबे तार की कीमत एक लाख रुपए से अधिक होती है। तार महंगा होने के कारण यह चोरों के निशाने पर हैं। इस लाइन पर अब तक करीब 15 करोड़ रुपए के बिजली तार चोरी हो चुके हैं।
इनको पकड़ा
- पिलानी थाना के झेरली निवासी संदीप पुत्र महेन्द्र जाट
- सोनू पुत्र निहाल सिंह निवासी थिरपाली पुलिस थाना हमीरवास
- दिनेश उर्फ मोटिया पुत्र देवकरण निवासी झेरली थाना पिलानी
- ओमप्रकाश पुत्र मनफूल निवासी झारिया पुलिस थाना दुदवा खारा चूरू
- सरपंच रोहिताश पुत्र दूदाराम निवासी ढीलसर थाना बिसाऊ
- सरपंच प्रतिनिध अनिल उर्फ प्रमोद निवासी कालेर का बास थाना बिसाऊ