जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला झुंझुनू के जिला अध्यक्ष एस.एस. जालान के नेतृत्व में झुंझुनू से अग्रोहा शक्तिपीठ तक भगवान अग्रसेन की केसरिया ध्वज यात्रा निकाली गयी, इस यात्रा में 74 अग्र-बंधू, युवा शक्ति एवं महिला शक्ति शामिल रहीं, सभी ने भगवान अग्रसेन के जोरदार जयकारों से पुरे अग्रोहा को अग्रसेन की भक्ति से सरावोर कर दिया, अग्रोहा शक्तिपीठ में सभी बंधुयों ने अच्छे से भ्रमण किया, वहां निर्माणाधीन कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर की परिक्रमा की, पवित्र अग्र-सरोवर में पितरों के निमित तर्पण किया। तत्पश्चात सभी ने वहां संचालित माँ माधवी अन्नक्षेत्र में प्रशाद ग्रहण किया, अग्रोहा शक्तिपीठ में हरियाणा प्रदेश के महामंत्री मोहित बंसल ने सभी बंधुयों का अग्रोहा में स्वागत-सत्कार किया, उन्हें अग्रोहा शक्तिपीठ की हर एक विशेषता से अवगत कराया।
जिला अध्यक्ष एस.एस. जालान ने सभी अग्र-बंधुयों की ओर से अग्रोहा शक्तिपीठ की उत्तम व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के सहयोग से अग्रोहा शक्तिपीठ का जिस प्रकार से निर्माण किया गया है वह सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात, यहाँ अग्रवाल समाज से संबधित हर एक जानकारी प्राप्त होती है, अग्रवाल समाज के गौरवमयी इतिहास की जानकारी प्राप्त करके गर्व की अनुभति होती है, आगे उन्होंने इस ध्वज यात्रा को और विशाल रूप देने की बात कही।