झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बबाई पुलिस चौकी को थाने किया क्रमोन्नत:थाने के अधीन आएंगे 21 गांव, आपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश, लोगों को मिलेगी सुविधा

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : राजस्थान सरकार द्वारा खेतड़ी के बबाई में नया पुलिस थाना घोषित किया है। चौकी को थाने मे क्रमोन्नत करने को लेकर एसपी की ओर से क्षेत्रीय विधायक से थाने के अधीन आने वाले गांवों को लेकर सहमति मांगी गई है। बबाई में थाना स्थापित होने के बाद खेतड़ी उपखंड में चार थाने हो जाएंगे। पिछले बजट में भी प्रदेश सरकार ने मेहाड़ा पुलिस चौकी को क्रमोन्नत कर थाना बनाया था, जिसका विधिवत रूप से संचालन भी किया जा रहा है।

पुलिस चौकी को थाने में किया क्रमोन्नत

जानकारी के अनुसार बबाई में पहले पुलिस चौकी के रूप में संचालन किया जा रहा था, लेकिन हरियाणा व सीकर सीमा से क्षेत्र सटा होने के कारण सरकार ने पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत किया है। बबाई में नया थाना खुलने से खेतड़ी क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा तथा तुरंत प्रभाव से वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी। बबाई थाना क्षेत्र में आने वाले गांवों की सूची जारी की है। जिसमें बबाई, गाडराटा, बुरका, कालोटा, माधोगढ़, दलेलपुरा, कांकरिया, नौरंगपुरा, सेफरागुवार, हरड़िया, चिचडोली, पदेवा, सुनारी, चुंदाड़ा, ढाणी ढीमा, मंडाणा, प्रतापपुरा, अजीतपुरा, रसूलपुर, ताल, झेरवा सहित 21 गांवों को शामिल किया गया।

अपराधियों पर लगेगा अंकुश

विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि खेतड़ी का अधिकांश एरिया हरियाणा सीमा से सटा हुआ है। जिसके चलते यहां होने वाली वारदातों में बाहर के लोगों का हाथ होने की बात सामने आती है, जो वारदात करने के बाद हरियाणा में चले जाते हैं तथा वहां वारदात करने के बाद यहां आकर शरण ले लेते हैं। बबाई थाना बनने के बाद यहां अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाएगा, जो समय रहते कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। थाना बनने के बाद क्षेत्र में कानून का राज स्थापित किया जाएगा तथा अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी। बबाई थाने के अधीन आने वाले कांकरिया सहित अन्य गांव सीकर सीमा से सटे होने के कारण लोगों को खेतड़ी तक आने मे काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब बबाई थाना बन जाने से लोगों को खेतड़ी नहीं आना पड़ेगा और लोगों को सही समय पर न्याय मिल पाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget