जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-दलोता : दुधवा से ढोसी सड़क की हालत इतनी बदतर हो गयी है की जिस पर चलना मोत को निमंत्रण देना है। सड़क पूर्ण रूप से टूटी पड़ी है लेकिन अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते। बुधवार 12 अप्रेल को दलोता के ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी अनिल शर्मा के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन किया। अनिल शर्मा ने बताया की यह सड़क 5 साल पूर्व जर्जर हो गयी थी। जिसकी समय समय पर अनेक बार पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं है। सड़क पर आये दिन हादसे होते रहते हैं। अब तक तीन लोग मोत का शिकार भी हो चुके है। लेकिन जिम्मेदार उदासीन हैं। जिसकी वजह से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर दिनभर हजारों साधन निकलते हैं। ग्रामीणों का कहना है की यदि शिघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे।