जोधपुर : जोधपुर के सरदारपुरा निवासी एक युवक से इंस्टाग्राम पर देहरादून से एक युवती ने दोस्ती की। फिर वह जोधपुर आई। युवक के आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए। इसके बाद युवती ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि फलोदी निवासी श्रवण पालीवाल (24) जोधपुर के सरदारपुरा में पालीवाल भवन के रुम नंबर 3 में रह कर पढाई करता है। हनी ट्रेप में फंसकर श्रवण ने लड़की को 45 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लड़की 15 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी।
45 हजार दिए, परेशान होकर दर्ज कराया मामला
परेशान होकर श्रवण ने सरदारपुरा थाने में ब्लैकमेल का मामला दर्ज करवा दिया। सरदारपुरा थाना पुलिस लड़की को देहरादून से पकड़ लाई। युवती से पूछताछ के बाद बाप (जोधपुर) निवासी एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया। यह युवक प्रकाश पालीवाल ही पूरे मामले का मास्टर माइंड था।
पुलिस ने बताया कि श्रवण का भाई ब्रह्मदत्त और प्रकाश पालीवाल दोनों बेंगलुरु में एक शॉप पर नौकरी करते थे। उस वक्त ब्रह्मदत्त ने प्रकाश से कुछ पैसा उधार लिया था। लेकिन लौटाने में आना-कानी करने लगा। इसके बाद प्रकाश ने अपना पैसा निकलवाने और बदला लेने के लिए श्रवण को टारगेट बनाया। उसने देहरादून की शाहिना नाम की युवती के जरिए श्रवण को हनी ट्रैप में फंसा लिया।
इंस्टाग्राम पर हुई थी लड़की से दोस्ती
सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया श्रवण ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसे किसी नंबर से मैसेज पर उसकी आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। लड़की 15 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। श्रवण ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी।
पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो लोकेशन देहरादून आई। पुलिस की एक टीम देहरादून पहुंची और शाहिना और उसके साथी प्रकाश पालीवाल को डिटेन कर जोधपुर ले लाई। पूछताछ में सामने आया कि प्रकाश देहरादून में काम करता है। शाहिना उसकी महिला मित्र है।
ब्लैकमेल करने के लिए प्रकाश ने शाहिना का फर्जी आधार कार्ड बनवाया। उससे सिम ली। फिर श्रवण से दोस्ती करने को कहा। दोस्ती होने के आपत्तिजनक वीडियो फोटो बना लिए।
आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां युवती शाहिना को जेल भेज दिया गया है। युवक प्रकाश पुलिस रिमांड पर है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।