झुंझुनूं : गाय भारतीय संस्कृतिक विरासत का बहुत बड़ा अध्याय : भाम्बू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू ने आज बतौर मुख्य अतिथि आबूसर में श्री कृष्ण गौशाला में निर्मित श्रमिक आवास के लोकार्पण समारोह में भाग लिया। दादू द्वारा धाम बगड़ के महामंडलेश्वर डॉ अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के मंच की अध्यक्षता ताराचंद गुप्ता ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के मंच पर सुभाष क्यामसरिया, निरंजन जानू, प्यारेलाल थाकन, कृष्ण कुमार गावड़िया, पूर्व सरपंच लक्ष्मीचंद कुलहरी, गौशाला के अध्यक्ष हरिनारायण खालिया, देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा, प्रमोद बुडानिया उपस्थित थे।

श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया । अध्यक्ष हरि नारायण खालिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों और गौ सेवकों के साथ कर्मचारियों का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अर्जुनदास महाराज ने गौसेवा की महिमा बताते हुए मनुष्य जीवन की सार्थकता के लिए सत्कर्मों के साथ सदाचारी जीवन जीने आवश्यकता बताई ।

इस अवसर पर बोलते हुए राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृतिक विरासत का बहुत बड़ा अध्याय है । वेद पुराणों में गोवंश की महिमा की बड़ी आध्यात्मिक ऊंचाई है , इससे प्राप्त पंचगव्य से तमाम तरह की बीमारियों का नाश होता है। कृष्ण कुमार गावड़िया ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर गोवर्धन कुलहरी, केसरदेव कुलहरि, दयानंद झाझड़िया, अजय कुमावत, बनवारी लाल कुमावत, शिवचंद कुमावत, ख्यालीराम थाकन, रामेश्वर, जगदीश हवलदार, रतन लाल कुमावत, पवन शर्मा, जगदीश सीतसर, रुघलाल, सुभाष चंद्र, प्रताप सिंह, परमजीत कुलहरि, रामचंद्र कुलहरी, कैलाश शर्मा, कैप्टन राकेश, डॉ अरविंद भालोठिया सहित आबूसर पंचायत के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget