झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर अब व्यापारी वर्ग भी आंदोलन के समर्थन में आ गया है। बाजार के व्यापारियों ने शनिवार को बैठक कर आंदोलन के समर्थन में रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा विप्र फाउंडेशन ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए क्षेत्र के लोगों से भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक ने बताया कि खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 12 दिन से SDM कार्यालय के सामने जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से धरना और अनशन किया जा रहा है। जिसको देखते हुए व्यापारियों की बैठक कर जिला बनाने की मांग को बेहतर तरीके से सरकार तक पहुंचाने के लिए रविवार को सर्वसम्मति से बाजार बंद रखकर आंदोलन को मजबूती दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में खेतड़ी कस्बे में व्यापारियों की ओर से अपने प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रखकर धरने में शामिल होकर आवाज बुलंद की जाएगी। इसके अलावा विप्र फाउंडेशन के तहसील युवा अध्यक्ष निकेश पारीक ने बताया कि आजादी के बाद खेतड़ी रियासत के विलय के समय खेतड़ी को भविष्य में जिला बनाने का वादा किया गया था। सबसे पुरानी रियासत होने के बावजूद भी खेतड़ी को जिला बनाने से दूर रखा गया है।
खेतड़ी रियासत के अधीन कोटपूतली, नीमकाथाना, विराटनगर तक का क्षेत्र आता था, लेकिन कुछ राजनीतिक कारणों से खेतड़ी को झुंझुनूं जिले से हटाकर नव घोषित जिले नीमकाथाना में शामिल किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी न्याय उचित नहीं है। सरकार की ओर से बनाया गया नीमकाथाना जिला खेतड़ी के अधीन आता था, लेकिन खेतड़ी को जिला नहीं बना कर क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात किया गया है। खेतड़ी क्षेत्र जिला बनाने की सारे मापदंड पूरे कर रहा है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष निखिल शर्मा, जिला कार्यकारिणी संरक्षक ईश्वर पांडे, प्रदीप सुरोलिया, वासुदेव शर्मा, नंदकिशोर चोकड़ीवाला, विनोद शर्मा, संजय सुरोलिया, चिंटू सुरोलिया, निखिल पांडे, अंकुश शर्मा, पवन शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, विशंभर शर्मा, सुधीर गुप्ता, विद्याधर सैनी, धर्मेंद्र सिंह तोमर, अमरचंद शर्मा, दिनेश सोनगरा, डॉ. सोमदत्त भगत सहित अनेक लोग मौजूद थे।