झुंझुनूं-खेतड़ी : अज्ञात वाहन ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत:लहुलूहान हालत में लोगों ने पहुंचाया अस्पताल; प्राइवेट बस में करता था ड्राइवरी का काम

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर- लोयल सड़क मार्ग पर शुक्रवार की रात को सड़क पर पैदल जा रहे एक राहगीर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में राहगीर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई।

खेतड़ी नगर थाने के एएसआई रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जसरापुर -लोयल सड़क पर छाबडियो के कुएं के पास पैदल चलते एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को कब्जे में ले राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी की मोर्चरी में रखवाया।

मृतक की शिनाख्त श्री सरदारपुरा ( लोयल) निवासी सुरेंद्र चबरवाल उर्फ कालू (30) पुत्र जगमालसिंह के रूप में हुई है। एएसआई ने बताया मृतक सुरेंद्र सिंघाना से झुंझुनूं बस कर ड्राइवरी का काम करता है। वह रात को सड़क से पैदल अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप से आगे पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गया। हादसे के दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से सुरेंद्र को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुरेंद्र निजी बस में ड्राइवरी का काम करता था तथा वह घर में इकलौता कमाने वाला था और बस पर ड्राइवरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के एक लड़का तीन वर्ष लड़की पांच वर्ष की है। एएसआई रमेशचंद्र ने बताया कि मृतक सुरेंद्र के शव को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस की ओर से अज्ञात वाहन की भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद वाहन ड्राइवार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget