झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : खेतड़ी के मेहाड़ा थाना क्षेत्र की ढाणी डाबला में जमीन को विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में एक पक्ष की ओर से थाने में जानलेवा हमले का मामला भी दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि बेसरड़ा पंचायत की ढाणी डाबला निवासी नागरमल ने रिपोर्ट दी कि उसके घर के पास उसका कब्जे शुदा प्लाट है,जिसमें उसने जलाने के लिए ईंधन रख रखा है। दो दिन पहले उसका पड़ोसी धनशीराम उसके घर आया और गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे विक्रम पुत्र धनशीराम, धनशीराम पुत्र शंकरलाल, फूला देवी, पूनम एकराय होकर उसके प्लाट पर पहुंचे और वहां रखे ईंधन को उठाने लगे।
ईंधन उठाने पर हुआ विवाद
जब उन्होंने प्लाट से ईंधन उठाने के लिए मना किया तो उन्होंने नागरमल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में जब नागरमल का पुत्र सुरेश बीच-बचाव करने के लिए आया तो उक्त लोगों ने सुरेश पर भी हमला कर दिया। जिससे वह दोनों घायल हो गए। मारपीट में दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की ओर से उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं दूसरे पक्ष के धनशीराम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान सुरेश कुमार हाथ में लाठी लेकर उसके घर आया और आते ही उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी पत्नी व उसे चोटें आई है।
इनका ये कहना
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर ढाणी डाबला के दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना की गई है। अभी तक एक पक्ष की रिपोर्ट आई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस की ओर से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान दोषियों के खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।