झुंझुनूं-सिंघाना(सांवलोद) : सांवलोद में 9 अप्रैल को होगा किसान सम्मेलन:पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाएगी प्रस्तुति

झुंझुनूं-सिंघाना(सांवलोद) : सिंघाना थाना क्षेत्र के सांवलोद में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने आज सम्मेलन स्थल का मौका निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजकों को व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

9 अप्रैल को किसान सम्मेलन का होगा आयोजन

भाजपा नेता विकास भालोठिया ने बताया कि सांवलोद में 9 अप्रैल को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में भिवानी सांसद धर्मवीर चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा, सांसद नरेंद्र कुमार खिचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी, सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम ने सांवलोद पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों की ओर से की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाएगी प्रस्तुति

भालोठिया ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे किसान सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों के अलावा हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी, अजय हुड्डा सहित अनेक गायक भी उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएंगी। किसान सम्मेलन को लेकर तीस बीघा जमीन पर टैंट लगाया जा रहा है। इस दौरान सम्मेलन में करीब एक लाख लोग पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि सांवलोद में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सम्मेलन को लेकर मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सांवलोद में थाने के जाब्ते के अलावा सौ अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सिंघाना, बुहाना, पचेरीकलां, खेतड़ी नगर, सुरजगढ़ सहित आसपास के थानों का जाब्ता भी तैनात रहेगा।

पुलिस जाप्ता रहेगा तैनात

किसान सम्मेलन में आने वाले वाहनों के उचित ठहराव के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई है तथा यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात कर व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा। इस संबंध में आयोजकों से वार्ता कर मंचासीन अतिथियों के बारे में जानकारी जुटाई गई है तथा उनकी सुरक्षा के लिहाज से भी मंच के चारों और कड़े इंतजाम किए गए हैं। सम्मेलन को लेकर गांवों में बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने का आह्वान भी किया जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget