महोबा : श्री श्री 1008 संकट मोचन हनुमानजी मन्दिर से निकाली गई जन जागरण रामधुन संकीर्तन यात्रा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में श्री श्री 1008 संकट मोचन हनुमान जी मंदिर मैं सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की वर्षगांठ पर रामधुन संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शहर में धूमधाम से बाबा महाकाल व बजरंगबली की आकर्षक झांकियां निकाली गई। राम धुन संकीर्तन यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से यात्रा का डाक बंगला मैदान में समापन सम्पन्न हो गया।

 

दरअसल, महोबा मुख्यालय के बजरंग चौक में स्थित हनुमान जी मंदिर से जन जागरण रामधुन संकीर्तन यात्रा एवं भक्त भगवान की झांकी निकाली गई। हनुमान मंदिर में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। उसी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले आज रामधुन संकीर्तन यात्रा मुख्यालय में निकाली गई।

 

 

रामधुन यात्रा बजरंग चौक से शुरू होकर आल्हा चौक,ऊदल चौक,होते हुए मुख्य बाजार,बस स्टैण्ड,से डीएम बंगला होते हुए वापस बजरंग चौक में समाप्त हुई रामधुन शोभायात्रा में भगवान राम की झांकी,हनुमान जी की झांकी,बाबा महाकाल की झांकी सहित दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget