उत्तर प्रदेश : 8 साल से ‘फर्जी दरोगा’ बन घूम रही रजनी का कैसे हुआ खुलासा ?

कड़ी मेहनत और खून पसीना बहाकर आर्मी या पुलिस की सितारों वाली वर्दी पहनने को मिलती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया में जो हुआ उसने मेहनत पर पानी ही फेर दिया। अब आप जो ये वीडियो देखने वाले है इसमें आपको बीच में खड़ी महिला.. सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहने नजर आ रही होगी.. जो जेब में एक हाथ डालकर टशन में खड़ी है… लेकिन आपको बता दें ये असली नहीं बल्कि फ्रर्जी सब-इंस्पेक्टर है.. जी है… फ्रर्जी.. इस बात का तब पता चाल.. जब महिला.. दो बच्चों और एक व्यक्ति के साथ बाइक पर घूम रही थी.. जिससे पूछताछ में पता चला है कि.. महिला फर्जी दरोगा है और.. वह वर्दी उसने दुकान से खरीदी है.. फर्जी दरोगा खामपार थाना क्षेत्र के निशानिया पैकौली गांव की निवासी है… जो लखनऊ में किसी प्राइवेट फर्म में काम करती है.. तो चलिए अब आपको बताते है कैसे पकड़ी गई.. फर्जी दरोगा रजनी..

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget