झुंझुनूं : रक्तदाताओं को हेलमेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवम् अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में नौ अप्रैल रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। डॉक्टर निमिष नेमीवाल एवम् सीताराम बास बुडाना ने संयुक्त रूप से बताया कि आवाम ग्रुप झुंझुनूं हर वर्ष अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इस बार फूले जयंती एवम् अंबेडकर जयंती पर सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पर गुढ़ा मोड़ पशु हॉस्पिटल के पास स्थित बहुजन विश्राम गृह झुंझुनूं में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

महेश मेघवाल जसरापुर एवम् राजेश हरिपुरा ने बताया कि रक्तदान करने वाले आवाम रक्त वॉरियर्स को संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया जाएगा। हेलमेट देने का उद्देश्य है कि युवाओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। जिससे यातायात नियमों का पालन कर सके। और दुर्घटना के समय जीवन बचाया जा सके। डॉक्टर कमल मीणा ने बताया कि रक्तदान न करने से रक्त गाढ़ा हो जाता है जिससे हृदय संबंधी कई बीमारियां हो जाती हैं। चिकित्सक की सलाह के अनुसार जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसको हार्ट अटैक की समस्या नहीं आती है। इसलिए युवाओं को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए जिससे शरीर में नए रक्त का निर्माण हो सके।

Web sitesi için Hava Tahmini widget