झुंझुनूं : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर भांबू के नेतृत्व में निकाली जायेगी निशान पद यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं चूणा चौक से भाजपा नेता राजेन्द्र भाम्बू के नेतृत्व में तथा चूणा चौक विकास समिति के तत्वावधान में 6 अप्रेल को निकलने वाली प्रथम निशान पद यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई जहां सभी कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारियों के संदर्भ में चर्चा हुई। चूणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने बताया यह यात्रा चूणा चौक से प्रारम्भ होकर गांधी चौक, एक नम्बर रोड, कलेक्ट्रेट सर्किल से मण्डावा मोड, केन्द्रीय विद्यालय से बन्धे का बालाजी पंहुचेगी। विपुल छक्कड ने बताया की निशान पद यात्रा के लिए लगातार नगर में सम्पर्क किया जा रहा है तथा नगर में निशान पद यात्रियों के स्वागत के लिए नगर के मार्ग पर 51 तोरण द्वार बांधे जा रहे है।

बैठक के दौरान बंटी सैन, पवन हिसारिया, पारस अग्रवाल, अंकित जोशी, सोनू नायक, मनोज स्वामी, संदीप गोयल, पंकज रोहिल्ला, राकेश सैनी, सौरभ जोशी, आशीष तुलस्यान, द्वारकाप्रसाद सैनी, महेन्द्र कुमावत, मुकेश सारण, सुभाष पुरोहित, राकेश केजरीवाल, रामनारायण पुरोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

7°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark