जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अलायन्स क्लब नवलगढ जरूरतमंदो का पेंशन वितरित, सुरेन्द्र ख्यालिया का जन्मदिन मनाया, आंखो का शिविर 12 को अलायन्स क्लब नवलगढ द्वारा 22 वृद्ध विकलांग विधवा जरूरतमंदो को मासिक पेंषन वितरित की गई। कार्यक्रम 20 वर्षो से स्व. मगराज पाटोदिया की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है डाॅ दयाषंकर जांगिड ने बताया कि सिनगारी देवी कन्हैयालाल पाटोदिया ट्रस्ट जो स्व. मगराज पाटोदिया ने बताया था उसके सहयोग से उनके सुपुत्रों विजय व सुभाष पाटोदिया द्वारा किया जाता है समय समय पर वस्त्र वितरण फल वितरण व चिकित्सा शिविर तथा अन्य सामाजिक सरोकार ट्रस्ट द्वारा किये जाते है।
सुरेन्द्र ख्यालिया का जन्मदिन मनाया
अलायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल व पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया का 43 वां जन्मदिन नवलगढ के गौशाला में गायो का गुढ़ खिलाकर सादगी से मनाया। इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दया शंकर जंगीड पूर्व प्रांतपाल मुरली मनोहर चोबदार के के डीडवानिया, पंकज शाह व गौषाला के कर्मचारी उपस्थित रहे। वृक्षमित्र श्रवण कुमार द्वारा उनके जन्मदिन पर डूण्डलोद की गोयनका स्कूल में वृक्षारोपण किया गया।
निः शुल्क आंखो का चिकित्सा शिविर 12 अप्रेल को
हर माह आयोजित होने वाला निः शुल्क विषाल आंखो का चिकित्सा षिविर 12 अप्रेल को छावसरिया धर्मषाला में आयोजित किया जायेगा। षिविर शारदा क्रोपकेम लिमिटेड, डाॅ विमलेष आई केयर झुंझुनू जिला अंधता निवारण समिति सामाजिक विकास हेरिटेज व वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन फाउंडेशन से लगाया जाता है जिसमे जयपुर के डाॅ अविनाश पुरोहित द्वारा जांगिड अस्पताल में हजारो आपरेषन किये जा चुके है। प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर जगदीश प्रसाद जांगिड सुहित पाडिया ने सभी लोगो को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।