झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर के केसीसी क्लब परिसर में गुरुवार को राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार और विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि एसडीएम जय सिंह चौधरी, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ने की।
सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी को जिला बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है, लेकिन खेतड़ी में जगह का अभाव होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने बजट में सीएचसी को सब जिला अस्पताल बनाने की घोषणा के बाद जमीन की तलाश की जा रही है, जो झोझू में बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी को जिला बनाने के लिए पंचायत समिति में प्रस्ताव के साथ ही सीएम से मिलकर जिले के लिए अपनी बात रखी है। यदि सरकार ने खेतड़ी को जिला नहीं बनाया, तो विकास के कार्यों में खेतड़ी को आगे ही रखा जाएगा।
60 करोड़ की लागत से बनेगा सब जिला अस्पताल
उन्होंने कहा कि खेतड़ी में 60 करोड़ की लागत से सब जिला अस्पताल बनेगा, जिसके लिए 30 बीघा जमीन को आवंटित करने के आदेश दे दिए गए हैं। कुंभाराम नहर का पानी घर घर पहुंचाया जा रहा। पहले भी विकास कार्य करवाए और अब भी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे है। सीएम सलाहकार ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से महिलाओं को 50 लाख मोबाइल जल्दी प्रदान किए जाएंगे तथा राजस्थान में चिरंजीवी योजना आने के बाद में असहाय लोग अपना 25 लाख रूपए का इलाज फ्री करवा सकते हैं। इस योजना से पहले बीमारियों की वजह से लोग अकाल मौत का शिकार हो जाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा निशुल्क दवा जांच और चिरंजीवी योजना मील का पत्थर साबित हो रही है।
इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, हरिराम गुर्जर, ईओ सुरेश वर्मा, बीडीओ शिशुपाल सिंह, डॉ. महेंद्र सैनी, बिल्लू मुरादपुर, रजत शर्मा, सुनील सैनी, अमित, अनिल सैनी, मोहन राजोरिया, खालिद हुसैन, संदीप, कैलाश, त्रिभुवन सैनी, मुकेश शर्मा, महेश, जय प्रकाश सैनी, राजवीर, प्रदीप, नरेंद्र, प्रमोद, घनश्याम, सुनील मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।