झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा की दोनों ब्लॉक के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान दिवस मनाया, पौधारोपण किया, जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में झुंझुनूं  विधानसभा के दोनों ब्लॉक के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान दिवस मनाया। मान नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पौधारोपण किया। फलदार, छायादार और फूल वाले पौधे रौपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली व गिडानियां ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला ने बताया कि हर साल मार्च महीने के 30 तारीख को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से आमजन के हित के लिए कई योजनाएं चलाई गई है, जिससे आम आदमी को काफी फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संपूर्ण भारत में सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। सरकार की योजनाओं से आमजन को बहुत राहत मिल रही है।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन तयब अली, उप सभापति राकेश झाझड़िया, पार्षद प्रेमसिंह कस्वा, शारदा ढ़ाका, पार्षद नवीन, पार्षद रियाज चायल, आजम भाटी, अमित चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget