झुंझुनूं-खेतड़ी : प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने किया जेल का औचक निरीक्षण:43 बंदियों की ली तलाशी, जेलर को व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झुंझुनूं-खेतड़ी : पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बुधवार को खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बंदियों की तलाशी लेकर जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जेल में बंद कैदियों की ली तलाशी

एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश की जेलों की तलाशी को लेकर संघन अभियान चलाया जा रहा है। उसी अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन की टीम ने सब जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि जेल में वर्तमान में 43 बंदी मौजूद है। इस दौरान टीम की ओर से जेल में बंद कैदियों की तलाशी ली गई। वही बैरक की भी सघन जांच की गई। उन्होंने बताया कि अपराधियों की ओर लगातार की जा रही वारदातों पर रोक लगाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर जेलों का निरीक्षण करवाया जा रहा है। जिस पर जेल का औचक तरीके से निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान जेल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु सामने नहीं आई। इस दौरान एसडीएम ने जेलर को जेल की व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार लाने व बंदियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए।

डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से सख्त निगरानी रखी जा रही है। वहीं एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले युवाओं निगरानी रखकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान टीम में एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, सीआई विनोद सांखला, जेलर मोतीलाल, नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश यादव, एचसी दिनेश कुमार, कांस्टेबल राकेश मोड़सरा, अशोक देशवाल, मयंक सांगवान, महेंद्र कुमार, रोहिताश, महेश कुड़ी, भजनलाल आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget