झुंझुनूं-पिलानी : श्याम मंदिर के पास विहंगम तोरण द्वार का कार्य प्रगति पर हीरालाल नायक निर्माण कार्य की खुद कर रहे निगरानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-पिलानी : पिलानी में श्याम मंदिर के पास विहंगम तोरण द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मन्दिर मार्ग पर डालमिया कुंए के पास यह तोरणद्वार पिलानी नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक के आर्थिक सहयोग से बनवाया जा रहा है। आपको बता दें कि श्याम मंदिर का 64वां वार्षिक उत्सव शनिवार, 1 अप्रैल को है और 30 मार्च से ही मन्दिर में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारम्भ होगी।

वार्षिकोत्सव पर 4 दिन यहां भक्तों का रेला उमड़ेगा। इसके मद्देनजर दिन रात इस तोरणद्वार के निर्माण का कार्य चल रहा है। पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक निर्माण कार्य की व्यक्तिगत रूप से देखरेख कर रहे हैं,जिससे निर्माण कार्य को उत्सव से पहले अंतिम रूप देकर लोकार्पण किया जा सके।

आज मन्दिर मार्ग पर बन रहे इस तोरण द्वार के निर्माण कार्य का अवलोकन पालिकाध्यक्ष के साथ मन्दिर पुजारी राधेश्याम शर्मा, श्याम सेवा समिति अध्यक्ष रमाकांत जखोड़िया, उपाध्यक्ष पवन जखोड़िया, सचिव ओमप्रकाश दिनोदिया, प्रबंधक अरुण बिल्लू भोमिया, नरेश भोमिया, महन्त सांवरमल सैनी, राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, मोहर सिंह सैनी, लीलाधर सैनी, रतन कुमार, किशन चौमाल, पार्षद पंकज भोमिया, ताराचंद सैनी, विनोद पटवारी आदि ने राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, नरेश भोमिया, अरुण भोमिया आदि ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget